जमशेदपुर। एशियन वॉटरबर्ड सेंसस पर दूसरी क्षमता निर्माण कार्यशाला जमशेदपुर के टेल्को क्लब में वेटलैंड्स इंटरनेशनल साउथ एशिया, टाटा मोटर्स और सृष्टि कंज़र्वेशन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से आयोजित की। पहली कार्यशाला 9 जनवरी को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में आयोजित की गई थी।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वेटलैंड्स के संरक्षण और जल पक्षियों की निगरानी को प्रोत्साहित करना था। इसके लिए जागरुकता बढ़ाने और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड वन विभाग के संरक्षक सबा आलम अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ वन विभाग और टाटा मोटर्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टाटा मोटर्स के प्रणव कुमार ने देश भर में जैव विविधता पर अपने विस्तृत अनुभव साझा किए। विशेषज्ञ स्थानीय पक्षी विज्ञानी और स्टेट एशियन वॉटरबर्ड सेंसस नेटवर्क की सदस्य डॉ. विजया भरत ने पूरे सत्र में अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। कार्यशाला का समापन एक उत्पादक चर्चा के साथ हुआ, जिसमें सर्वेक्षण कार्यान्वयन योजना तैयार की गई, जिसे जनवरी और फरवरी में लागू किया जाएगा।
प्रमुख मार्गदर्शक, अर्घ्य चक्रवर्ती (वेटलैंड्स इंटरनेशनल साउथ एशिया) और मृगांक प्रभु (सृष्टि कंज़र्वेशन फाउंडेशन) ने कार्यशाला में वेटलैंड्स के महत्वपूर्ण भूमिका, जल पक्षियों के माध्यम से वेटलैंड्स के स्वास्थ्य की निगरानी के महत्व, और एशियन वॉटरबर्ड सेंसस के आयोजन में नागरिकों और स्वयंसेवकों की भूमिका पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क वाटरबर्ड सेंसस के आयोजन में विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर लाने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा, यह जमशेदपुर के आम जनमानस में जल पक्षियों के संरक्षण के प्रति शिक्षा और जागरुकता फैलाने में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। इस सेंसस के परिणामों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि नीति निर्माता जिले में जल पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रभावी और क्षेत्रीय रणनीतियां तैयार करेंगे, जो दीर्घकालिक संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देंगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8