सिमडेगा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक जिला संघ भवन में हुई। जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की। संयुक्त सचिव अजीत तिर्की ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए मुद्दों की जानकारी दी। मौके पर लंबित प्रोन्नति, गणतंत्र दिवस, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह की सांगठनिक विदाई पर चर्चा की गई। वार्षिक आय व्यय एवं पूर्व में लिए गए सांगठनिक निर्णयों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सिमडेगा जिले में प्रमोशन का कार्य प्रगति पर है। दावा-आपत्ति की समय सीमा समाप्त हो गई है। अतः संगठन ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मांग की कि शिक्षकों के द्वारा दिए गए सभी प्रकार की आपत्तियों की गहन जांच के बाद इनका न्याय संगत निराकरण करते हुए प्रमोशन देने का कार्य अविलंब करे।
श्री शर्मा ने कहा कि अविलंब जिला शिक्षा अधीक्षक से 21 जनवरी को मिलकर जिले के शिक्षकों को न्याय संगत प्रमोशन देने की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ प्रमोशन के खिलाफ कभी नहीं रहा है। संघ हमेशा न्याय प्रिय प्रमोशन की मांग करता है।
उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला संघ भवन में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया। इसमें मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसंत सिंह होंगे। कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार के द्वारा वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया। जिला प्रवक्ता फुलेंदर साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर अमर कुमार सिंह, सुबोध कुमार, फुलेंदर साहू, नौशाद परवेज, बसंत नारायण, मृगेंद्र कुमार, संजय बड़ाइक, फिरनाथ मांझी, संजय वर्मा, महेंद्र उरांव, संदीप सिंह, वीरमल महतो, पवन दास, सरोज राय, ज्योति सोरेंग, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, सुमित सिन्हा, उपेंद्र कुमार, अरविंद बा, ज्योति सोरेंग, ज्योति मुकुट मनी, बालमदीन टोप्पो, दीप्ति रानी दत्ता, फिरनाथ मांझी, राकेश कुमार, रामचंद्र नायक, सतीश कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8