शिक्षकों का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह, एमएसीपी का मुद्दा भी उठा

झारखंड
Spread the love

  • शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती

जमशेदपुर। अखिल झारखंड प्राथमिक संघ, पूर्वी सिंहभूम का वार्षिक वनभोज सह मिलन कार्यक्रम रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती उपस्थित थे। उनको शिक्षकों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया।

विधायक ने मंत्री एवं सरकार के समक्ष मांगों को रखने का विश्वास दिलाया। प्रदेश सलाहकार समिति के वरीय सदस्य सुनील कुमार ने विधायक के समक्ष शिक्षकों की भावनाओं के अनुरुप एमएसीपी की मांग को रखा।

विधायक ने कहा कि ‘एमएसीपी’ सरकार के संज्ञान में है और अवश्य मिलेगा। श्री मोहंती ने जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर एक सलाहकार समिति का गठन कराने का आश्वासन दिया। उसमें शिक्षक प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाएगा। शिक्षकों की समस्या अगले विधानसभा सत्र में रखने का आश्वासन भी दिया।

कुछ दिनों पूर्व ही पद रिक्तता के सापेक्ष में पूरी पारदर्शिता के साथ इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों में प्रोन्नति मिली है। वनभोज में शिक्षकों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। भव्य कार्यक्रम के लिये आयोजक समिति को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में बोकारो जिला प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, जामताड़ा जिला महासचिव हरि प्रसाद, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद एवं अन्य जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8