पंचायत सचिव 11 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने पंचायत सचिव को 11 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्‍त देने के लिए पैसा ले रहा था।

आवेदिका चमेली देवी (पति-जानकी रविदास, ग्राम-करगालो, पो-अचलजामो, थाना-विष्णुगढ़, जिला-हजारीबाग) ने आवेदन दिया गया था। इसमें कहा था कि उन्हें अबुआ आवास योजना से घर पास हुआ है। उस आवास योजना में इन्हें दो किस्तों में 80 हजार रुपये मिल चुके हैं। आवास निर्माण का काम चालू कर दिया गया है।

तीसरे किस्त के लिये जब ये पंचायत सचिव दीपक दास से मिली, तब उनके द्वारा बोला गया कि इसके लिये 11 हजार रुपये देना होगा। जब तक 11 हजार रुपये नहीं दीजियेगा, तब तक आपके खाते में तीसरा किस्त नहीं जाएगा। वह घूस देना नहीं चाहती थी। इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के पदनाम से आवेदन दिया गया था।

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रतिवेदन में 11 हजार रुपये रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई। परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर 16 जनवरी, 2025 को मामला पंजीकृत किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में ब्यूरो की ट्रैप टीम ने 17 जनवरी, 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त दीपक दास (पंचायत सचिव, करगालो एवं अचलजामों पंचायत, अंचल-विष्णुगढ़, जिला-हजारीबाग) को वादी से 11 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8