आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी

झारखंड
Spread the love

धनबाद। केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के लिए कमेटी गठन को मंजूरी दे दी। इस खबर की जानकारी मिलते ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्यों सहित समस्त रेलकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सदस्यों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी।

उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन एआईआरएफ  के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, एनके खवास ने कहा कि एआईआरएफ और ईसीआरकेयू दिसम्बर, 2024 में इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव में उतरे थे। एक माह पूरा होते ही इस मुख्य मांग पर सरकार द्वारा गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर केबिनेट की विशेष बैठक में सरकार द्वारा फैसला लिया जाना फेडरेशन और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में रेलकर्मियों के आंदोलन के सफल तस्वीर को दर्शाता है।

इस अवसर पर धनबाद मंडल की सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों नेताजी सुभाष, पीके सिन्हा, एके भगत, जेके साव, बीके दुबे, आरके सिंह, वीकेडी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एसएन वर्मा, सीपी पाण्डेय, अनि‍ल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, एसके सांगा, आरएन चौधरी, अजीत कुमार, पीके गांगुली, महेन्द्र प्रसाद महतो, एके तिवारी, चंदन शुक्ल, आईएम सिंह, बृज किशोर साव, अभय कुमार, बीबी सिंह खुशी जाहिर की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8