आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम का दौरा करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत 16 से 18 जनवरी 2025 तक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

गुरुवार को मंत्री जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य जिले द्वारा हासिल की गई प्रगति पर नज़र रखना है। दौरे के दूसरे दिन मंत्री जगन्नाथपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और केज फिशरीज-करंजिया का दौरा करेंगे। इसके बाद सेल खदान की साइट विजिट करेंगे।

तीन दिवसीय दौरे का अंतिम दिन जिला अधिकारियों और विभाग प्रमुखों के साथ बातचीत पर केंद्रित होगा, जिसके बाद चाईबासा में एडीपी और एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) के संकेतकों का आकलन करने और एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम (एडीपी) के सभी मापदंडों में जिले के विकास को उत्प्रेरित करने के लिए एक समीक्षा बैठक होगी।

दिसंबर 2024 में श्री मुरुगन ने झारखंड के एक अन्य आकांक्षी जिले पलामू की की थी। यात्रा के दौरान मंत्री ने विभागाध्यक्षों और दूरदर्शन, पत्र सूचना ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठकें की। मंत्री ने सुशासन सप्ताह के हिस्से के रूप में “प्रशासन गांव की ओर” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला में भी भाग लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8