रांची। दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने ‘सुपरहीरो’ का लॉन्च किया है। यह दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देता है। इसे हाई स्पीड डेटा की बढ़ती ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। जो उपभोक्ता सालाना पैक या पैसा वसूल ऑफर्स चाहते हैं, उनके लिए वी तीन एन्युअल रिचार्ज लेकर आया है।
यह मंथली प्लान की तुलना में 25 फीसदी बचत के फायदे देते हैं। साथ ही, साल भर बिना रूकावट मोबाइल डेटा और एंटरटेनमेन्ट का अनुभव भी प्रदान करते हैं। वी के एन्युअल रीचार्ज प्लान में दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा शामिल है। इसके अलावा दिन के शेष 12 घंटे के लिए 2 जीबी डेली डेटा कोटा तो है ही। इतना ही नहीं, वी सुपरहीरो पैक वीकेंड डेटा रोलओवर के फायदे भी देता है, जिसके तहत यूज़र सप्ताह के दिनों में बचे हुए डेटा को कैरी फॉरवर्ड कर सप्ताह के अंत के दौरान इसे इस्तेमाल कर सकता है।
ये प्लान डेटा डिलाइट फीचर के साथ एमरजेंसी डेटा टॉप-अप के फायदे भी देते हैं, जो महीने में दो बार बिना किसी शर्त के 1 जीबी अतिरिक्त डेटा देता है। इन फायदों के अलावा, यूज़र साल भर के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे डिज़नी प्लस, हॉटस्टार और एमजान प्राइम लाईट का लाभ भी उठा सकते हैं। मात्र 10 रुपये प्रति दिन की कीमत पर उपलब्ध वी के एन्युअल सुपरहीरो पैक 25 फीसदी बचत के फायदे देते हैं। अगर मंथली रीचार्ज से तुलना करें तो यह करीब 1100 रुपये है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX