रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा ने ‘ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स – 500 – ऑडिट एविडेंस’ विषय पर सेमिनार का आयोजन 18 दिसंबर को किया। सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सीए दीपक गाड़ोदिया ने जानकारी दी।
श्री गाड़ोदिया ने बताया कि एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स (एसए) 500 साक्ष्य के अनुसार अंकेक्षक के उद्देश्य लेखा परीक्षा प्रक्रियाओं को इस प्रकार डिजाइन और निष्पादित करना है। जिससे लेखापरीक्षक को पर्याप्त उचित लेखापरीक्षा साक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके और उचित निष्कर्ष निकाल सके। इसके आधार पर लेखापरीक्षक की राय बनाई जा सके।
श्री गाड़ोदिया ने बताया कि एसए- 500 एक अंकेक्षक को ऑडिट साक्ष्य प्राप्त करने, साक्ष्य की विश्वसनीयता, लेखांकन के नियंत्रण प्रणालियों के परीक्षण और लेन-देन एवं शेष राशि के मूल परीक्षणों का उचित मिश्रण करने व साक्ष्य के रूप में उपयोग की जाने वाली सूचना के बारे में विचार करने और निर्णय लेने के लिए सिद्धांत-आधारित दृष्टिकोण देता है।
इस सम्बन्ध में एक ऑडिटर को विशेष रूप से यह ध्यान देनी चाहिए कि ऑडिट साक्ष्य दस्तावेज के रूप में पर्याप्त मात्रा में उपलबध हो। साथ ही, साक्ष्य की विश्वसनीयता उसके स्रोत और प्रकृति पर भी ध्यान देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बाहरी स्रोत से प्राप्त साक्ष्य को ज़्यादा विश्वसनीय माना जाता है।
सेमिनार के आरम्भ में विशेषज्ञ वक्ता का स्वागत करते हुए रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने कहा कि एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए अंकेक्षण के लिए ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स की जानकारी जरूरी है। इस कारण यह सेमिनार से हमें अंकेक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
सेमिनार का संचालन रांची शाखा के कोषध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने किया। इस सेमिनार के आयोजन में रांची शाखा की सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए निशांत मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX