गोस्‍सनर कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों का समागम, यादें ताजा की

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज में आगोश एवं आईक्यूएसी के संयुक्‍त तत्वावधान में पूर्ववर्ती छात्रों का समागम कार्यक्रम 14 दिसंबर को हुआ हुआ। इसमें राज्य भर से लगभग 200 पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित हुए। सभी ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यकम में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो. ऐलानी पूर्ति ने कहा कि गोस्सनर कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है। यह 5 कमरों से शुरू होकर के आज 9.5 एकड़ में फैला रांची का विख्यात महाविद्यालय है। डॉ पूर्ति ने कहा कि यहां से पास हो चुके छात्र छात्राएं देश भर के प्रमुख संस्थानों में कार्य कर रहे है। कई ऐसे छात्र हैं, जो देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं।

छात्र समागम में मुख्य रूप से आईपीएस सीटीसी मुसाबनी जमशेदपुर विजय आशीष कुजूर, सेल्‍स टैक्‍स के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कच्‍छप, पूर्व बिशप जॉनसन लकड़ा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमराय टेटे, सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बारला, सब इंस्पेक्टर अनिल भुइयां, चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रेमी टोप्पो,  वेटनरी डॉक्टर अनूप कुमार लाल, इन्फोसिस के प्रशांत नारायण सहित मुख्य संस्थानों में कार्य कर रहे सैकड़ों अल्युमिनि उपस्थित थे।

महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। साथ ही, सेलम बैंड द्वारा सुंदरगान का कार्यकम भी किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर अमरदीप टोपनो, प्रोफेसर हेमंत कुमार टोप्पो, डॉ लुगुन, डॉ मीना तिर्की, प्रो. जोलेन सोय, सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यकम की शुरुआत राइट रेवरेन बिशप सीमांत संदीप तिर्की के आशीष वचनों से हुई।

मंच संचालन डॉ सुषमा, प्रो. महिमा गोल्डन, प्रो. सलमा,  प्रो. अमोस तोपनो, डॉ योतोम आदि ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *