रांची। प्रो सीताराम शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी फैकल्टी क्रिकेट लीग का 13वां संस्करण बीआईटी मेसरा में चल रहा है। लीग में 8 दिसंबर, 2024 को तीन मैच खेले गए।
आरसीपी और देवघर प्रीडेटर्स के बीच खेले गए मैच में आरसीपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीपी ने 12 ओवर में 69 रन 6 विकेट खोकर बनाए। आलोक ने 25 रन बनाए। एनके सिंह ने 20 रन बनाए। देवघर की ओर से संजीव ने 2 विकेट लिए। जवाब में देवघर प्रीडेटर्स ने 10.3 ओवर में 73 रन 2 विकेट खोकर बनाए। रामकिशोर ने 21, उमेश ने 27 रन बनाए। देवघर 8 विकेट से विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच रामकिशोर रहे।
रॉयल एडमिन्स बनाम ईबीएस के मैच में टॉस जीतकर ईबीएस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईबीएस ने 12 ओवर में 2 विकेट में 94 बनाएं। कार्तिक ने 39 नाबाद, दुर्गा ने 28 ने बनाएं। जवाब में आरएडी ने 12 ओवर 3 विकेट खोकर 88 रन बनाए। ईबीएस की ओर से सुब्रत ने 42, नंदलाल 30 रन बनाए और 3 विकेट लिए। ईबीएस 6 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच सुब्रत रहे।
एमएसडी और डीपी के बीच खेले मैच में टॉस जीतकर डीपी ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। एमएसडी ने 3 विकेट खोकर 73 रन बनाएं। कादियान ने 24 और मुकेश ने 14 रन का योगदान दिया। देवघर की ओर से रामकिशोर ने 2 विकेट लिये। जवाब में देवघर ने 4 विकेट खोकर 76 रन बना लिये। सप्तऋषि ने 2 विकेट लिये। देवघर की ओर से आशुतोष ने 23 रन बनाये। देवघर 6 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच आशुतोष रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX