Fact Check : बिग बॉस कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को लेकर विराट कोहली का ट्वीट है फर्जी

नई दिल्ली देश पोस्टमार्टम
Spread the love

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। विख्‍यात क्रिकेटर विराट कोहली की एक्स पोस्‍ट के नाम एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने टेलीविज़न शो बिग बॉस कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का समर्थन किया है। उन्हें इस शो की सबसे योग्य विजेता बताया।

विश्‍वास न्‍यूज ने इसकी जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। विराट कोहली ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है, जैसा कि वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है।

क्या हो रहा है वायरल?

realityxpress नाम के एक फेसबुक यूजर ने 25 नवंबर को स्क्रीनशॉट को पोस्‍ट (Archive Link) किया। इसमें  लिखा था “@Aditimistry शो पर राज कर रही हैं, वह एकमात्र योग्य विजेता हैं #biggboss18”

पड़ताल

विराट कोहली के नाम पर वायरल ट्वीट के स्‍क्रीनशॉट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। इस ट्वीट में दिख रहे ब्लू टिक में अंदर टिक का निशान गायब है। 

वायरल ट्वीट में इस्तेमाल X हैंडल है @imVKohli जिसमें अंग्रेजी अक्षर K बड़ा है। जबकि ढूढंने पर हमें पता चला कि विराट कोहली का असली X हैंडल है @imVkohli, जिसमें अंग्रेजी का अक्षर K छोटा है।

@imVKohli जैसा कोई हैंडल है ही नहीं। इन क्लूज से पता चलता है कि सभवतः इस स्क्रीनशॉट को किसी ऐसे टूल से बनाया गया है, जिससे फर्जी ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स बनाये जाते हैं।

इसके बाद विराट कोहली के X हैंडल को खंगाला गया। यहां उनका ऐसा कोई X पोस्ट नहीं मिला, जिसमें उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को लेकर ऐसी कोई ‘टिप्पणी  की हो।

यह कहानी मूल रूप से [विश्‍वास न्‍यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी {https://www.vishvasnews.com/sports/fact-check-virat-kohli-did-not-post-the-viral-tweet-about-bigg-boss-contestant-aditi-mistry/} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com ] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX