शहरी क्षेत्र में जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • भूसूर नदी, हिनू, कांके डैम सहित सभी जगहों पर कार्रवाई करें

रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने 4 दिसंबर, 2024 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण के लिए अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने के लिए टास्क फोर्स का गठन से संबंधित बैठक आयोजित की।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार, अपर नगर प्रशासक (नगर निगम रांची) संजय कुमार, उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला विधि शाखा संजय कुमार उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को विभिन्न जल स्रोतों के आस-पास अतिक्रमण हटाने एवं प्रदूषण को रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दि‍ए। कहा शहरी क्षेत्र के सभी जल स्रोतों की उनके मूल नक्शा के आधार पर उनका आकार चिन्हित करते हुए जल क्षेत्र की भूमि और आसपास की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/ झारखंड भवन उप विधि का उल्लंघन कर बनाया गए अवैध निर्माण को चिन्हित किया जाए।

अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किया जाए, ताकि दोबारा इस क्षेत्र पर अतिक्रमण होने पर आसानी से इसे चिन्हित किया जा सकें एवं इसे अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं नगर प्रबंधक की व्यक्तिगत जवाब देने निर्धारित की जाए। इनके द्वारा ऐसे क्षेत्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण किया जाए एवं अधिग्रहण की स्थिति पाए जाने पर तत्काल संबंधित वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जाए।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने के लिए सभी सम्बंधित जगह से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसमें भूसूर नदी, हिनू, कांके डैम एवं सभी जगह जहां अतिक्रमण हैं, वहां पर कार्रवाई करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX