रांची। बीआईटी मेसरा में 13वीं फैकल्टी कप लीग का शुभारंभ 30 नवंबर को हुआ। पहला मुकाबला कम्प्यूटर सुपर किंग और रॉयल एडमिन के बीच खेला गया। इस मैच का शुभारंभ बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफ़ेसर इंद्रनील मन्ना ने बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर गेंदबाजी का दायित्व डॉ अशोक शरण और डॉ भास्कर करण ने निभाया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर मन्ना ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खेलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होना ही ऊर्जावान और स्वस्थ होने का परिचय है। उन्होंने सभी शामिल खिलाड़ियों को बधाई दिया।
कंप्यूटर सुपर किंग्स और रॉयल एडमिन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। रॉयल एडमिन के अरविंद ने 32 रनों की बेहतरी पारी खेली। उनका साथ देते हुए मनोज गिरी ने नाबाद 30 रन बनाए। रॉयल के 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कम्प्यूटर किंग्स मुस्तफी और श्रीधर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत की। मुस्तफी ने 17 रनों की पारी खेली। जितेंद्र पांडे ने शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 17 रनों की पारी खेली। टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। जितेंद्र पांडे को प्रथम मैच का मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
दूसरा मुकाबले में पॉलिटेक्निक की टीम ने मेकेनिकल की टीम को बहुत आसानी से 35 रनों से हराया। पॉलिटेक्निक की टीम के कप्तान चंचल मिश्र ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 48 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
तीसरा मैच सीएसके और ईबीएस के बीच खेला गया। इसमें ईबीएस की टीम ने 90 रनों के लक्ष्य कंप्यूटर किंग्स को दिया। कप्तान कार्तिक महतो ने 28 और दुर्गा ने 32 रनों की पारी खेली। जवाब में कुमार रजनीश और कंप्यूटर किंग्स के कप्तान श्रीधर पटनायक ने 41 और 38 रनों की शानदार पारी खेलकर 9 रनों की बड़ी जीत हासिल की। बेहतरीन खेल के लिए कप्यूटर किंग्स के डॉ कुमार रजनीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX