
- एपेक्स स्तर पर 75 बेहतरीन परियोजना और 6 यूनिट किये गये सम्मानित
जमशेदपुर। टाटा स्टील ने कीनन स्टेडियम में एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट 2024 का भव्य आयोजन 20 नवंबर को किया। इस अवसर पर टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन और वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम, ग्रुप स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट और सप्लाई चेन) पीयूष गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम एस्पायर (ग्रीन बेल्ट, थ्योरी ऑफ कांस्ट्रेंट्स, क्रिटिकल चेन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सेल्फ-इनीशिएटेड प्रोजेक्ट और वैल्यू इंजीनियरिंग) और शिखर 25 (ऑपरेशंस, मार्केटिंग और सेल्स में बिजनेस प्रोसेस एन्हांसमेंट), श्रेष्ठ शिखर इंपैक्ट सेंटर्स और नॉलेज मैनेजमेंट में उत्कृष्ट डिवीज़न्स को मान्यता प्रदान और सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया।
टाटा स्टील की चीफ (टीक्यूएम और सीक्यूए) तृप्ति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वागत भाषण दिया। पिछले वित्तीय वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने प्रक्रियाओं में भिन्नताओं को कम करने, क्षमता निर्माण में वृद्धि करने और आंतरिक ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने की अहमियत पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 75 परियोजनाओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कारों के पहले सेट का वितरण करते हुए पीयूष गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन टाटा स्टील के गुणवत्ता आंदोलन का अहम हिस्सा है, जिसमें विभिन्न उत्कृष्टता परियोजनाओं के माध्यम से समस्याओं की पहचान, समाधान और अंत में उनके योगदान को मान्यता दी जाती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टी वी नरेंद्रन के साथ पीयूष गुप्ता और जूरी सदस्य अत्रयी सन्याल (वाइस प्रेसिडेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) और डीबी सुंदरा रामम (वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल) ने ऐज कास्ट पुस्तक के 7वें संस्करण का विमोचन किया। इस संस्करण में वित्तीय वर्ष 24 के सबसे उत्कृष्ट सुधार संबंधी मामलों को प्रस्तुत किया गया।
श्री नरेंद्रन ने टाटा स्टील की गुणवत्ता यात्रा से जुड़े हुए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, अधिग्रहीत कंपनियों, विलय हो चुके संस्थाओं और युवा पीढ़ी में, जो जेआरडी क्यूवी यात्रा या डेमिंग अवार्ड जर्नी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से अनजान हैं, में एक मजबूत और निरंतर टीक्यूएम संस्कृति के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि नए प्रतिस्पर्धियों के आने से टाटा स्टील के लिए वास्तविक अंतर ग्राहक अनुभव और ग्राहक समर्थन के जरिए ग्राहक निष्ठा सुनिश्चित करने में होगा। इसके लिए हमें ग्राहकों की अव्यक्त आवश्यकताओं को समझने, उनके साथ अधिक समय बिताने, उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को गहराई से जानने और उन कंपनियों से तुलना करने की आवश्यकता होगी, जो बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करती हैं।
एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट 2024 में ‘क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस’ नामक एक क्विज़ और सांस्कृतिक प्रदर्शन भी आयोजित किए गए।
वित्तीय वर्ष 24 के लिए वैल्यू चेन में 33 इंपैक्ट सेंटर्स के लिए शिखर आईसी मूल्यांकन किए गए।
श्रेष्ठ इंपैक्ट सेंटर्स
पहला स्थान : रॉ मटेरियल वैल्यू ऑप्टिमाइजेशन (ओएमक्यू)
प्रथम उपविजेता : हॉट मेटल वैल्यू मैक्सीमाइजेशन (टाटा स्टील जमशेदपुर)
द्वितीय उपविजेता : रिलायबिलिटी एंड शेयर्ड सर्विसेज (टाटा स्टील मेरामंडली)
वित्तीय वर्ष 24 के लिए नॉलेज मैनेजमेंट असेसमेंट्स सभी डिवीज़न्स के तहत 78 यूनिट्स के लिए किए गए। इसमें शीर्ष 26 यूनिट्स ने एपेक्स असेसमेंट के लिए अर्हता प्राप्त की।
श्रेष्ठ के एम डिवीज़न : मैकेनिकल मेंटेनेंस टीम, वन शेयर्ड सर्विसेज
प्रथम रनर अप : सेफ्टी टीम, सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी
द्वितीय रनर अप : लांग प्रोडक्ट रोलिंग टीम, लांग प्रोडक्ट्स डिवीजन
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX