मतगणना करने वाले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुबह 8 बजे से 23 नवंबर को मतगणना होनी है। जिन कर्मचारियों को मतों की गणना करनी है, उनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायकों व माईक्रो-आर्जबर शामिल हैं। ऐसे कर्मियों को गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज के 17 अलग-अलग कमरों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद की देखरेख में संपन्न हुआ।

सदर भूमि उप समाहर्ता प्यारे लाल ने अलग-अलग कमरों में काउंटिंग उपकरण के साथ सभी कर्मि‍यों को प्रशिक्षण दि‍या। इस दौरान 34 मास्टर ट्रेनर और 5 जिला ट्रेनर ने 700 से अधिक मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों और रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया।

सभी को बताया कि मतगणना का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा और संवेदनशील प्रकृति का काम है। इसलिए यह आवश्यक है कि सभी लोग भलीभांति ट्रेनिंग लेकर अपनी बेहतर कार्यक्षमता के साथ ज़ीरो एरर पर काम करेंगे। काउंटिंग असिस्टेंट सी.यू डिस्प्ले और सी.यू के सील की जांच करेंगे। माइक्रो आब्जर्वर द्वारा निर्धारित अनेक्सर को भरा जायेगा।

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने सभी को स्पष्ट रूप से बताया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी अपने निर्धारित समयानुसार मतगणना स्थल पहुंचे कर अपनी उपस्थित मतगणना हॉल में दर्ज करायें। उन्होंने सभी कर्मियों को पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस के माध्यम से प्राप्त मत पत्रों की गिनती से जुड़ी प्रक्रिया व सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX