चतरा। मगध संघमित्रा क्षेत्र के मगध परियोजना कार्यालय में क्षेत्रीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक एन नाथ ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (आरकेएमयू) के प्रतिनिधि ने कई मांगें रखीं
राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेताओं के प्रबंधन के समक्ष कई मांगें रखी। इसमें प्रदूषण पर रोक लगाने, माइंस एरिया में बिजली की समुचित व्यवस्था करने, सभी कांटा घरों में पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था करने, मासी लॉन्ग का रोड अभिलंब बनाने की मांग रखी।
यूनियन ने लाइट व्हीकल रोड को दुरुस्त करने के साथ लाइटिंग ठीक करने, डिस्पेंसरी में दवा उपलब्ध कराने, टंडवा से मगध परियोजना तक के लिए छोटी बस महिलाएं के लिए अलग से चलाने, कामगारों के लिए अभिलंब क्वार्टर की व्यवस्था करने, तीनों साइडिंग में कामगारों को आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था करने, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए डकरा से ही प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर करने की मांग रखी।
इसके अतिरिक्त एसीसी और वेलफेयर की मीटिंग मगध परियोजना में ही करने, खदान में सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने, अनधिकृत लोगों को माइंस में जाने से रोकने, सभी कामगारों का आईडी कार्ड अभिलंब बनाने, कामगारों के लिए हजारीबाग से मगध तक के लिए बस चलाने, महाप्रबंधक कार्यालय बचरा से हटाकर चमातू अभिलंब शिफ्ट करने आदि मांगें भी रखीं। यूनियन के मुताबिक प्रबंधन ने मांगों को बहुत जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रबंधन की ओर से बैठक में मगध के परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण, संघमित्रा के परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, एसओ माइनिंग डीके सिंह, एसओ सिविल सुनील भास्कर, प्रोजेक्ट इंजीनियर एके सिन्हा, एसओ ईएंडएम नलीन चंद, एरिया पर्सनल ऑफिसर एसके चौबे, परियोजना पर्सनल ऑफिसर अभिषेक आनंद, एरिया सेफ्टी ऑफिसर सत्यनारायण कुमार, पीएंडपी शंभूनाथ झा, आरके सिन्हा, एरिया फाइनेंस ऑफिसर स्वामी, मगध परियोजना के मैनेजर राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यूनियन की ओर से राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर और परियोजना अध्यक्ष खुर्शीद आलम, सीटू के गणेश, बीएमएस के नीरज कुमार, सीएमयू के विकास कुमार, जेएमएस के एके दुबे, यूसीयूडब्ल्यू के दिव्यांशु कुमार भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX