पेड़ से लटका मिला चालक का शव

झारखंड
Spread the love

रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के बरगांवा में सोमवार को एक ट्रक चालक का पेड़ से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत चालक की पहचान यूपी के मैनपुरी निवासी अंकित कुमार के रूप में की गयी है। वह बियर गाड़ी लेकर आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।