कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, पीएम मोदी ने दिया ये कड़ा संदेश

नई दिल्ली अपराध देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के रिश्ते खराब होते जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला होना है। हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया है।

उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं।

हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की। भारत ने उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हम हिंदू सभा मंदिर में हिंसा की निंदा करते हैं।

हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। उन्होंने कहा, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।