विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार कर रही वाहन की चेकिंग

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को लेकर एसपी दीपक कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश पर बिशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचेया मोड़ के पास शनिवार की रात वाहन चेकिंग की गई। बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व मे दो पहिया वाहन सहित सभी छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की गई।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस द्वारा हर चौक चौराहों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के हर चौक-चौराहों पर प्रतिदिन एवं लगातार छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों की जांच लगभग 2 घंटे कोचेया मोड़ पर की गई।

बता दें कि‍ झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है, जिसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देशों जारी किए गए हैं। इसके मद्देनजर जिले के सभी थानों के चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह अपने थाना एवं बीएसएफ जवानों के साथ जांच स्थान पर उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj