राष्ट्रीय खिलौना मेला 27 फरवरी से, शिक्षकों को मिला ये टास्क

झारखंड
Spread the love

रांची। राष्ट्रीय खिलौना मेला 27 फरवरी से होने वाला है। इसके आयोजन को लेकर भी झारखंड के शिक्षकों को टास्क दिया गया है। इस संबंध में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डॉ शैलेश चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के सभी प्राचार्य को पत्र लिखा है।

डॉ चौरसिया ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय खिलौना मेला 27 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक Virtual माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षक-प्रशिक्षु, विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ अधिकाधिक पंजीकरण कराना है।

संचार के विभिन्न माध्यमों की सहायता से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को राष्ट्रीय खिलौना मेला के संबंध में Virtual Link और पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार करना है। मेला के संबंध में विस्तृत जानकारी और सभी बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षकों का पंजीकरण सुनिश्चित करना है। कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय खिलौना मेला में क्राफ्ट कार्य, क्विज आदि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना।

शिक्षकों का Toy Pedagogy, Toy-based Education आदि से संबंधित वेबिनार में उपस्थिति सुनिश्चित करना है। इंटरनेट की अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में Swayam Prabha eVidya channel पर राष्ट्रीय खिलौना मेला के प्रसारण के लिए टीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

डॉ चौरसिया ने कहा है कि विद्यालय Toy-based group-project आरंभ कर सकते हैं। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत दूसरे राज्य व केंद्र-शासित प्रदेशों से जुड़ सकते हैं। विद्यालय शैक्षिक किट/खिलौने/खेल आदि के उपयोग पर दो मिनट तक का वीडियो MyGov की साइट पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे।

इस संबंध में 22 फरवरी को 11.30 बजे से एक वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भाग लेना है।