सीसीएल में कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस-2024 का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • सीसीएल सीएमडी ने कहा, डॉक्टर अपने सहकर्मियों के अनुभवों से सीख सकते हैं

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा आयोजित कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2024 का शुभारंभ दरभंगा हाउस के कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को हुआ। यह कॉन्‍फ्रेंस 27 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। कॉन्फ्रेंस का विषय ‘स्वास्थ्य प्राथमिकताएं – वर्तमान और भविष्य’ है। इसमें देश-विदेश के 15 से अधिक प्रख्यात वक्ता शामिल हो रहे हैं। कोल इंडिया एवं उसकी सहायक कंपनियों के लगभग 250 डॉक्टर इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। 

समारोह का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार और सर्वोदय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने समाज में डॉक्टरों के योगदान को रेखांकित किया। कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन ज्ञानवर्धन एवं जानकारी के प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच से सभी डॉक्टर अपने सहकर्मियों के अनुभवों से सीख सकते हैं। नए चिकित्सा नवाचारों से परिचित हो सकते हैं। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम और सम्मेलन के महत्व पर अपने विचार साझा किए। 

कार्यक्रम में कोल इंडिया और सीसीएल के कई महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे। कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्देश्य कोल इंडिया की चिकित्सा समुदाय के अनुभवी चिकित्सकों के लिए एक साझा मंच तैयार करना , स्वास्थ्य क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के प्रति जागरूक करना और अपने डॉक्टरों की जानकारी में वृद्धि करना है, ताकि वे अपनी सेवाओं के माध्यम से कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बना सकें। 

इस अवसर पर गांधीनगर अस्पताल के डॉ. राजकुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन मेजर शिल्पी और डॉ. तनीषा ने किया। डॉ. अशुतोष पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj