पटना। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में संचालित आईएआरआई पटना हब के बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि के 17 नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। इसका उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनको संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाना है।
कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर के निदेशक डॉ. अनुप दास, अटारी पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार, आईएआरआई पटना हब के समन्वयक डॉ. उज्ज्वल कुमार के साथ-साथ पटना स्थित आईसीएआर संस्थाओं के सभी वैज्ञानिक उपस्थित थे। सबों ने छात्रों को सफलता के गुर बताए एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में आईएआरआई पटना हब के द्वितीय वर्ष के छात्र भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पटना हब के द्वितीय वर्ष के तीन छात्रों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj