आदिवासी संगठनों ने किया कांके अंचल कार्यालय का घेराव

झारखंड
Spread the love

  • आदिवासियों की सामाजिक, धार्मिक व रैयती जमीन की लूट बंद हो : देवकुमार धान

रांची। केंद्रीय सरना समिति राजी पड़हा, सरना प्रार्थना सभा, जमीन बचाओ संघर्ष समिति चामा, आदिवासी महासभा सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों ने कांके अंचल कार्यालय का 7 अक्‍टूबर को घेराव कर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रदर्शनकारी महिला व पुरुष हाथों में सरना झंडा लिए बोड़ेया चौक से पदयात्रा कर कांके अंचल तक नारेबाजी करते पहुंचे।

मौके पर पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक व सामाजिक जमीन धड़ल्ले से लूटी जा रही है। यदि जमीन नहीं बचेगी तो आदिवासी समाप्त हो जाएंगे। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा संस्कृति पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। जमीन से जुड़े हमारे धर्म, परंपरा, संस्कृति है। जमीन नहीं बचेगी तो हमारी परंपराएं संस्कृति भी नष्ट हो जाएगी। उन्होंने 22 सूत्री मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सुभाष चन्द्र नायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा है कि जमीन लूट की सीबीआई जांच कराई जाए। कांके सीओ जयकुमार राम को सेवा से बर्खास्त किया जाए। आदिवासी खतियान को इस्तीफा दिखाकर गैर आदिवासियों को बेचना बंद कि जाए। सदा पट्टा से आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाई जाए। सामाजिक धार्मिक जमीन जैसे पहनई, मुंडारी, पुजार, कोटवारी, डाली, कतारी, भंडारी, जतरा स्थल, सरना स्थल, देशवाली की जमीन को सरकार चिन्हित कर उसकी रक्षा कि जाए। हजारों एकड़ भुईहरी जमीन को कायमी बनाकर खरीद बिक्री पर रोक लगाना होगा। लंबि‍त दखल देहानी को यथाशीघ्र दखल दिलाना।

एनआइसी द्वारा ऑनलाइन में गड़बड़ी को रोकना। अंचल कार्यालय द्वारा खतियानी जमीन का ऑनलाइन पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किया जाए। आदिवासी लोहरा के खतियानी जमीन को जनरल जमीन बनाकर खरीद बिक्री पर रोक लगाना एव सीएनटी एक्ट की धारा 46 के तहत खरीद बिक्री किया जाए। गैरमजरूवा जमीन को फर्जी कागज बना कर बेचने पर रोक लगाना। एसएआर कोर्ट को सशक्त बनाने सहित अन्य मांग शामिल है।

मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, तानसेन गाड़ी, सधन उरांव, विनोद तिर्की, अमर तिर्की, बलकू उरांव, उषा खालखो, निरा टोप्पो, आकाश उरांव, दरिद्रनारायण पहान, नरेश उरांव, सुरेन्द्र मंडा, शंकर लोहरा, संजय तिर्की आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj