जेएसएससी सीजीएल परीक्षा कैंसिल अभियान X पर रहा ट्रेडिंग में

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त के माध्यम से सरकार को देंगे ज्ञापन : देवेंद्रनाथ महतो

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा के कैंसिलेशन को लेकर छात्रों ने सरकार पर डिजिटल प्रहार किया। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा कैंसिल अभियान सोशल मीडिया एक्‍स पर ट्रेडिंग में रहा।

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने चरणबद्ध त्रिदिवसीय आंदोलन का एलान किया है। आंदोलन के दूसरे दिन रविवार को ऑनलाइन डिजिटल एक्स ट्विटर अभियान चलाया गया। शुरुआती के एक घंटें में ही एक लाख के ट्वीट-रीट्वीट के आंकड़े को पार कर गया। इंडिया के नंबर वन ट्रेडिंग में भी बरकरार रहा। देर शाम तक यह आंकड़ा पांच लाख को पार कर चुका था।

छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि‍ चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को राज्य के सभी उपायुक्त कार्यालय के माध्‍यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं जेएसएससी अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जाएगा। प्राप्त रिसीविंग आवेदन को संलग्‍न कर लोकतांत्रिक तरीके से चीफ जस्टिस एवं राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।

बताते चलें मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रश्नपत्र लीक साक्ष्य सोंपने पर पोस्ट जारी किया। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी सोशल मीडिया अभियान में समर्थन दिया। अभियान में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, इमाम सफी, योगेश भारती, मनोज यादव, कुणाल सिंह आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj