
- विजेता का खिताब आईटीआईए को, उप विजेता बना ब्रेंस्ट्रोमर्स
रांची। बीआईटी मेसरा लालपुर में चल रही ‘क्विज़्ज़ार्ड-2024’ प्रतियोगिता का समापन 4 अक्टूबर को हुआ। समापन से पहले आठ टीमो के बीच कठिन मुकाबला हुआ। इसमें आईटीआईए विजेता बना। उसने अपने प्रदर्शन से मौजूद दर्शकों का दिल भी जीत लिया। उपविजेता का खिताब ब्रेंस्ट्रोमर्स ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रबंधन के शिक्षक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ संदीप नाथ शाहदेव थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष गरुवेंद्र सिंह ने सभी को बधाई दी।
समापन समारोह में विजेता और उप विजेता घोषित टीमों सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह डॉ प्रणव कुमार ने बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज के युवा क्रिकेट, फुटबॉल को ही खेल के रूप में जानते और खेलते हैं। हालांकि प्रबंधन के छात्रों ने पढ़ाई को भी खेल का रूप देकर एक बेहतरीन कार्य किया है।
डॉ कुमार ने कहा कि खेल-खेल में प्रबंधन के गुणों को सीखने के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को बधाई दी। विजेता टीम को स्वर्ण पदक और उपविजेता टीम को रजत पदक पहनाकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में डॉ जीपी मिश्र, डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ संजय कुमार, डॉ सोमनाथ मुखर्जी सहित आयोजन में भूमिका निभाने वाले सिरेन्द्र सिंह, यश वर्धन, विल्सन, सिमरन शाहदेव सहित सेकड़ो छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राणा प्रताप मिश्रा ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj