लायन्स इंटरनेशनल विश्व सेवा सप्ताह प्रारम्भ, रक्‍तदान शिविर लगा

झारखंड
Spread the love

रांची। लायन्स इंटरनेशनल के ‘विश्व सेवा सप्ताह’ की शुरुआत लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने अल्बर्ट एक्का चौक पर रक्तदान शिविर लगाकर की। शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। इसमें क्लब के सदस्यों ने 22 यूनिट रक्त संचय किया।

शिविर के प्रारम्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर राजीव चोखानी के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित किया गया। ज्ञात हो कि पूरे विश्व में लायन्स इंटरनेशनल द्वारा एक सप्ताह तक विशेष सेवा दी जाती है। इसमें स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य सेवा किए जाते हैं।

आज के शिविर को संचालित करने में लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं गुलशन वाधवा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, चेयरपर्सन प्रेम शंकर मिश्रा, क्लब की सचिव सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारतेन्दु झा, अमित कुमार, रोहित जयसवाल, नीराजकान्त साहा, रामकृष्ण, अजित गुप्ता, अमरचंद बेंगानी, सुनील माथुर, किशन गोपालका, एफ़जेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव आदित्य मल्होत्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj