
- जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक
संजय यादव
देवघर। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर में गुरुवार को हुई। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में हुए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की। जिला खनन कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय की कार्रवाई का ब्यौरा लिया। जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व कोलयरी क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से कोयला निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जीआइएस रिपोर्ट उपलब्ध कराएं
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी को समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का आदेश दिया। कहा कि जहां भी माफिया सक्रिय पाए जाते हैं, वहां ऑन स्पॉट वाहन जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला में जितने भी लिजधारी माइनिंग से संबंधित हैं, सभी जीआईएस रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में उपलब्ध कराएं अन्यथा सभी के विरुद्ध जिला स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व संग्रहण में लाए तेजी
उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में जानकारी ली कि राज्य स्तर से जिले के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में कितना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्या कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि राज्य एवं जिले के विकास में राजस्व का काफी अहम योगदान है। ऐसे में जिला खनन पदाधिकारी सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाएं।
चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति करें
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला परिवहन विभाग के जितने भी चेक पोस्ट हैं, वहां पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस फोर्स का प्रतिनियुक्ति कराया जाय, ताकि खनन कार्य में लगे वाहनों की जांच की जा सकें। साथ ही, सभी से उचित कर वसूली की जा सके।
चित्रा कोयलियारी के लिए निर्देश
उपायुक्त ने एसपी माइंस चितरा से कोयला ढुलाई के कार्य में लगी फिटनेस गाड़ियों की संख्या की जानकारी ली। सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित बालू, कोयला के उठाव के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन इत्यादि की जांच के सख्त निर्देश दिये। कहा कि सभी गाड़ियों का परिवहन कार्यालय से सिंक्रोनाइज्ड कराया, जाय ताकि ये पता चल सके कि चित्रा कोयलियरी में खनन में लगे कितने वाहनों का रोड टैक्स, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन आदि है। अन्यथा सभी वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत सुसंगत कार्रवाईई की जाएगी।
एसपी सहित ये अधिकारी मौजूद
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj