Jharkhand: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लगाते थे चूना

अपराध झारखंड
Spread the love

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार को जामताड़ा और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 16 फर्जी सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, छह बैंक पासबुक, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड और 34,600 नगद बरामद किया है।

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल एसपी अमित कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ के विभिन्न गांवों में साइबर अपराधी एक साथ जमा होकर साइबर क्राइम कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी अभियान शुरू किया गया। जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया क गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विश्व रूप दत्ता, राकेश दास, महरून अंसारी और जितेन सिंह शामिल हैं।

एडिशनल एसपी ने ठगी के तरीके की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और 16 अंकों का एटीएम नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद विभिन्न फर्जी बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर ठगी करते थे।

साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने के बात बोलकर लोगों को झांसे में लेकर मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे ऐनी डेस्क, टीमव्यूअर डाउनलोड करवा कर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे।

फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया है।