सीएमपीडीआई के सीएमडी ने स्वच्छता अभियान का किया नेतृत्व

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) की श्रृंखला के रूप में 21 और 22 सितंबर, 2024 को संस्थान के कार्यालयीन परिसर एवं सीएमपीडीआई के आसपास के सब्जी बाजार में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस अभियान में संस्थान के निदेशक अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी और कर्मचारि‍यों ने भी भाग लिया।

देश के 6 राज्यों में फैले सीएमपीडीआई के 7 क्षेत्रीय संस्थानों और उनके अधीनस्थ गवेषण शिविरों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय रूप से रचनात्मक भूमिका निभायी जा रही है। स्वच्छता अभियान के बारे में जागरुकता फैलाया जा रहा है।

सभी महात्मा गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एसएचएस को बड़े पैमाने पर एक मूर्त रूप देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष एसएचएस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8