बीआईटी मेसरा में छात्र-छात्राओं ने किया रामायण का मंचन 

झारखंड
Spread the love

रांची। बीआईटी, मेसरा के राजभाषा प्रकोष्ठ ने हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया। इस क्रम में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा प्रकोष्ठ ने संस्थान के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भी निबंध एवं भाषण लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 100 प्रतिभागियों ने भाषण लेखन में और 200 प्रतिभागियों ने कविता एवं निबंध लेखन में भाग लिया।

राजभाषा प्रकोष्ठ ने मेसरा परिसर में 13 सितंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश आकुल, छात्र मामले के डीन डॉ. भास्कर कर्ण, राजभाषा प्रकोष्ठ के उप हिंदी अधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी, राजभाषा प्रकोष्ठ की समिति सदस्य डॉ. ऋचा पांडे, डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नीरज कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में संकाय सदस्य विशेष रूप से डॉ. सोमक दत्ता, मृणाल पाठक, छात्र और बी.आई.टी. मेसरा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी काव्य पाठ के लिए लखीमपुर खीरी से हिंदी के प्रख्यात विद्वान कवि ज्ञान प्रकाश आकुल जी को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपनी भावपूर्ण कविताओं से सभी के मन पर हिंदी की गहरी छाप छोड़ी। समापन समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण के एक प्रसंग के रूप में महावीर हनुमान द्वारा  ‘सीता की खोज’ का मंचन किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, राजभाषा प्रकोष्ठ के उप हिंदी अधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी, राजभाषा प्रकोष्ठ के समिति सदस्य डॉ. नीरज कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj