देवघर: नगर थाना अंतर्गत एसपी कार्यालय में कार्यरत होम गार्ड शालिग्राम यादव (50 ) की स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो जाने से अस्पताल परिसर में हंगामेदार स्थिति बन गयी। ईलाज के क्रम में घटना की खबर से आहत और आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में थोड़ी देर के लिए काफी हो हंगामा किया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव सहित एसडीएम देवघर दिनेश यादव भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया।
वहीं थोड़ी देर के लिए पूरे परिसर में अराजक माहौल के बीच अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जहां एक तरफ परिजन मौत का अन्य कई विभिन्न कारण बता रहे हैं। मौके पर एसडीएम दिनेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की मृतक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था पहले भी इसकी चर्चा हुई है वहीं बीते कल भी वह दवा लेने की बात कह रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक होम गार्ड एसपी कार्यलय में कार्यरत था और उसके निधन से हम सबों को घटना से दुःख पहुँचा हैं ।उन्होंने परिजनों से कहा कि नियम अनुसार उचित मुआवजा सहित प्रदत लाभ दिया जाएगा।