सरला बिरला विश्वविद्यालय में एआई रोबोटिक क्लब का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • ड्रोन तकनीक व रोबोटिक्स पर सेमिनार का आयोजन किया गया
  • ड्रोन मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर मिलिंद राज पहुंचे विवि

रांची। ‘ड्रोन मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर मिलिंद राज सरला बिरला विश्वविद्यालय 10 सितंबर को आये थे। पूर्व राष्ट्रपति पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अबुल कलाम ने मिलिंद राज को यह नाम दिया था। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंसेज ने इनोकेशन काउंसिल के सहयोग से ‘ड्रोन तकनीक और रोबोटिक्स’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मिलिंद राज ने ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल पर दो सत्रों में अपनी इनडोर और आउटडोर प्रस्तुति दी। इस क्रम में उन्होंने एआई रोबोटिक क्लब का शुभारंभ भी किया। उन्होंने भविष्य में माइक्रो ड्रोन और पानी में तैरनेवाले ड्रोन की जरूरत की बात भी बताई। उन्होंने उम्मीद जताई की कि आनेवाले समय में एसबीयू भारत का ऐसा पहला विवि बनेगा, जहां कैंपस के अंदर ही ड्रोन तकनीक के माध्यम से विभिन्न कार्यों का निष्पादन संभव हो पायेगा।

कार्यशाला में बोलते हुए एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने एआई पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने इस तकनीक के बेजा इस्तेमाल के प्रति भी सतर्क किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इजरायल के ड्रोन आविष्कार के अलावा दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिक पिता-पुत्र द्वारा नवीनतम ड्रोन के आविष्कार के विषय में भी जानकारी दी, जो 480 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है।

अपने संबोधन के दौरान विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. एस.बी. डांडीन ने एआई टूल्स पर कई तरह के कार्यों को करने की जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने ड्रोन के इस्तेमाल के मामले में देश को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने का भी सुझाव दिया। कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने भविष्य में रोबोट के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की बात कही और इसकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीएनएल दुर्गा और समापन डॉ. मनोज पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. संदीप, डॉ. विश्वरूप सामंता, डॉ. संजीव सिन्हा, डॉ. दुर्गेश, डॉ. दीपक समेत विवि के अन्यान्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यशाला के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj