पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ से कोल ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों की दबंगई का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के आसानढ़ीपा स्थित कोल ट्रांसपोर्ट मां अंबिका मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी और चालकों के बीच छह सितंबर को हुई मारपीट में शाहबाजपुर निवासी नोजू शेख की मौत हो गयी है।
मां अंबिका मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड में कुछ चालक अपने पूर्व बकाया पैसे की मांग को लेकर छह सितंबर को बातचीत करने गये थे। इसी बीच कोल ट्रांसपोर्ट के कर्मी से कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। कुछ चालक वहां से भाग निकले, लेकिन नोजू शेख की जमकर पिटाई कर दी गयी।
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन इलाज के लिए रामपुरहाट ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और आसपास लोगों को लगी। आसपास के लोग उग्र हो गये। मारपीट में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार देर रात सड़कों पर टायर जलाकर विरोध किया जाने लगा। मामले की सूचना नगर थाना को दी गयी।
नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और काफी समझाने का प्रयास किया गया। ठोस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मृतक की पत्नी बेबी बीबी ने नगर थाने को आवेदन दिया है। नगर थाने को दिए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मां अंबिका मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पूर्व के बकाया पैसे के संबंध में बातचीत करने गए थे।
बातचीत करने के दौरान कंपनी के अकाउंटेंट सुमन साहा, सौरभ ठाकुर, प्रियांशु मंडल, गोपाल घोष और रितिक साह ने अचानक उनके पति एवं साथ गये दोस्तों पर लाठी डंडे और रॉड से वार कर दिया। मारपीट के कारण पति के साथ सभी दोस्त भागने लगे, लेकिन पति को पकड़ कर बेरहमी से पीट दिया गया।
एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर पांच नामजद पर प्राथमिकी की दर्ज की गयी है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।