शिक्षक दिवस पर फिरायालाल पब्लिक स्कूल में छात्रों ने कक्षा का किया संचालन

झारखंड
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 12वीं के छात्र-छात्राओं ने स्पेशल असेंबली किया। शिक्षकों के सम्मान में अपने विचार को रखें। स्कूल क्वायर ग्रुप ने आभार व्यक्त करते हुए ‘शुक्रिया-शुक्रिया’ वाला गाना गया।

प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने भी सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षक खुश रहेंगे तो बच्चे खुश रहेंगे। बच्चे खुश रहेंगे तो उसके माता-पिता खुश रहेंगे। उसके बाद सभी सारा समाज खुश रहेगा।

इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती सुषमा मुंजाल, सीनियर सेक्शन इंचार्ज और जूनियर सेक्शन इंचार्ज इंचार्ज श्रीमती हनीत मुंजाल और श्रीमती प्रेरणा मुंजाल भी उपस्थित थीं। उसके बाद सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के पद पर सभी कक्षाओं का संचालन पूरे दिन किया। सभी विद्यार्थी अपनी इस नई भूमिका निभाकर उत्साहित थे।

प्रार्थना के बाद सभी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर फूल अर्पित किया। सभी शिक्षकों ने ज्ञान का प्रतीक ‘दीया प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं को टीचर्स डे का कार्ड देकर सम्मानित किया। बच्चों के प्रस्‍तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को रिकॉर्ड कर उनके क्लास में स्मार्ट बोर्ड पर भी दिखाया गया।

आज का मुख्य आकर्षण रहा- वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रहा। यह विद्यालय की वॉलीबॉल टीम और टीचर्स के बीच हुआ। यह रोमांचक मैच बराबरी पर रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी सभी शिक्षकों के लिए उपहार भेंट किये गए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj