कोयले का उत्पादन अगस्त तक 384 मिलियन टन तक पहुंचा

नई दिल्ली देश
Spread the love

  • कोल इंडिया का उत्पादन बढ़कर 290.39 एमटी हो गया

नई दिल्‍ली। देश में समग्र कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। यह वित्त वर्ष 2024-25 में अगस्त, 2024 तक 384.08 मिलियन टन (अनंतिम) तक पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान यह 360.71 मिलियन टन था, जो 6.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

अप्रैल से अगस्त, 2024 की अवधि के दौरान कोल इंडिया का उत्पादन बढ़कर 290.39 मिलियन टन हो गया, जो पिछली वर्ष की इसी अवधि के दौरान 281.46 मि‍लियन टन हो गया। इसमें 3.17 प्रतिशत की वृद्धि है।

कैप्टिव और अन्य कंपनियों से भी कोयले के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। यह अप्रैल से अगस्त 2024 तक 68.99 मिलियन टन तक पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 52.84 मिलियन टन की तुलना में 30.56 प्रतिशत की वृद्धि है।

अगस्त, 2024 तक संचयी कोयला प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। अगस्त, 2024 तक संचयी कोयला प्रेषण वित्त वर्ष 2024-25 में 412.07 मिलियन टन (अनंतिम) था। यह वित्त वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 391.93 मिलियन टन था। यह 5.14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

कोल इंडिया ने अप्रैल से अगस्त, 2024 तक 309.98 मिलियन टन कोयला भेजा। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान भेजे गए 305.37 मिलियन टन की तुलना में 1.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

इसके अतिरिक्‍त, कैप्टिव और अन्य कंपनियों ने 76.95 मिलियन टन का कोयला प्रेषण दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान भेजे गए 58.53 मिलियन टन की तुलना में 31.48 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि कोयला क्षेत्र की बेहतर रसद क्षमताओं और कोयले की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj