रांची। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा के एंटरप्रेन्युरशिप डेवलपमेंट सेल ने एआईसीटीई आइडिया लैब, संस्थान की नवाचार परिषद और बिटोसा पुणे के सहयोग से इनोवेट-ए-थॉन का आयोजन किया था। यह 24 अगस्त, 2024 को सुबह 11 बजे शुरू होकर रात भर चला। इस वर्ष प्रतियोगियों को ‘वेस्ट मैनेजमेंट’ के विषय में नई तकनीकी समाधानों को प्रस्तुत करना था। इस वर्ष 9 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 7 टीमें इस संस्थान से थीं। बाक़ी की 2 टीमें ओडिशा से थीं।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में एलुमनाई और इंटरनेशनल रिलेशन के एसोसिएट डीन श्री विशाल एच शाह, रिसर्च इनोवेशन और एंटरप्रेन्युरशिप के डीन डॉ सी जेगनाथन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एस त्रिपाठी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार और डेवटाउन के सह-संस्थापक शौर्य सिन्हा उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगियों ने निरंतर अपने योजना के हित में परिश्रम किया और कई अभिनव विचारों को शक्ल दी। ट्रैफ़िक, दूरी और कचरे की मात्रा के आधार पर कचरा साफ़ करने वाले ट्रक के लिए मार्गों का नक़्शा और वेबसाइट तैयार करने से लेकर छवि वर्गीकरण और भूवैज्ञानिक ट्रैकिंग का उपयोग करके ई-कचरा प्रबंधन के लिए ग्राहक-एजेंट इंटरफ़ेस मॉडल बनाने तक का यह सफ़र, लगातार कचरे के कारण बढ़ते मुद्दों से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।
कार्यक्रम की विजेता टीम 404 थी, जिसका नेतृत्व कृश सागर कर रहे थे। इस टीम ने लैंडफिल में मीथेन के स्तर का पता लगाने और उसका मानचित्रण करने वाले एक रोवर की रचना की थी। दिव्यम सिन्हा के नेतृत्व वाली टीम इकोकोडर्स ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। इस टीम ने ई-कचरा व्यापार के लिए विक्रेताओं और ग्राहकों को जोड़ने वाले एक प्लेटफार्म का निर्माण किया। तीसरे पायदान पर नवीन कुमार मोदी के नेतृत्व वाली टीम हसलर्स अपने प्रोजेक्ट वेस्ट-वाइज, जो कि एक ई-कचरा प्रबंधन समाधान है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj