सीएमपीडीआई में सीएमडी मनोज कुमार ने फहराया तिरंगा

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया ने वर्ष 2023-24 में 780 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की तुलना में 773.65 मिलियन टन उत्पादन की है, जो वित वर्ष की तुलना में 10.02 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ एक वर्ष में लगभग 70 मिलियन टन की वृद्धि है। वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन लक्ष्य 838.02 मिलियन टन है। इसे हासिल करने के लिए कोल इंडिया की सभी सहायक कम्पनियां प्रयासरत हैं। उक्त बातें सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने 15 अगस्त को सीएमपीडीआई मुख्यालय में झंडा फहराने के बाद कही।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सुरक्षा प्रहरी संजीव कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं तथा डीजीआर सुरक्षा कर्मी हवलदार एरिक बसंत खलको को कर्तव्य परायणता के लिए पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा समेत मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य/श्रमिक प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj