रांची। अंतर्विभागीय कमेटी की बैठक में सरकारी शिक्षकों को एमएसीपी देने की सहमति बन गई है। शिक्षा विभाग इस मामले में 25 अगस्त तक सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। शिक्षकों की वेतन विसंगति और गृह जिला स्थानांतरण पर भी कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर विगत अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने आमरण अनशन किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम समझौता हुआ था। शिक्षा विभाग के साथ लिखित समझौते के बाद संघ ने आमरण अनशन स्थगित किया था।
समझौते के अनुरूप शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय कमिटे की बैठक 16 अगस्त को हुई। इसमें वित विभाग से हेमंत नारायण शाहदेव और कार्मिक विभाग से आसिम हसन, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल, अन्य उच्चाधिकारी और शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल रहे।
संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि बैठक में शिक्षकों को एमएसीपी देने की मांग पर विस्तार से चर्चा की गई। एमएसीपी देने के औचित्य की समीक्षा की गई। झारखंड में शिक्षकों को बिना किसी वित्तीय उन्नयन के ही सेवानिवृत हो जाने की स्थिति पर सभी ने चिंता व्यक्त की।
चर्चा के क्रम में संघ द्वारा रखे गए विभिन्न तार्किक पहलुओं के आलोक में शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह ने राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवम प्लस टू के शिक्षकों को एमएसीपी देने पर सहमति व्यक्त की। कहा कि 25 अगस्त तक इसका प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिपरिषद में पारित कराने के निमित संचिका को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
इसके साथ ही शिक्षकों के छठे वेतन की विसंगति को वित विभाग की अधिसूचना के आलोक में दूर करने की मांग पर संघ द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के अवलोकन के बाद कमेटी में सहमति बनी कि इसका निराकरण की कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण के लिए संघ ने कहा कि पूरे सेवा काल में शिक्षकों को एक बार गृह जिला में स्थानांतरित होकर पदस्थापित होने का अवसर दिया जाए। शिक्षा सचिव ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतारण नियमावली की समीक्षा कर ऐसा प्रावधान लाने की कार्रवाई की जाएगी। अंतः जिला स्थानांतरण के लंबित कार्य का शीघ्र निष्पादित कराने की बात भी शिक्षा सचिव ने कही।
आज की बैठक में संघ के अनूप केशरी, राम मूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, असदुल्लाह, दीपक दत्ता, संतोष कुमार, अजय ज्ञानी, सलीम सहाय, सुधीर दुबे, अमरेश सिंह, विनय मांझी, प्रेम कुमार शर्मा, मानिक प्रसाद सिंह, अमर सिंह उरांव, बसंत झा, अनूप कुमार, रामकुमार झा, एमएसीपी संघर्ष मोर्चा के अमरनाथ झा शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj