चतरा। भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच का कार्यक्रम लगातार झारखंड के विभिन्न जिलों में हो रहा है। मंच का उद्देश्य सन 2005 में भारतीय संसद द्वारा लागू कानून सूचना का अधिकार जन-जन तक पहुंचाना है। मंच विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।
इसके मद्देनजर मंच के चतरा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रविकांत कुंवर और जिला सचिव मुकेश कुमार निराला की अगुवाई में 19 फरवरी, 2021 को 12 बजे टंडवा स्थित टाउन हॉल में बैठक होगी। इसमें वहां के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर टंडवा प्रखंड कमेटी का गठन किया जायेगा।
साथ ही, मंच की ओर से सूचना का अधिकार कानून पर कार्यक्रम करके वहां के लोगों को जानकारी दी जायेगी l उक्त कार्यक्रम में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार और केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा उपस्थित रहेंगे।