
रांची। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व एमएमके हाई स्कूल, बरियातु में आज़ादी उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किड्स सेक्शन के छात्रों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इससे समस्त विद्यालय में देशभक्ति का माहौल बना रहा।
छोटे-छोटे बच्चों ने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और अन्य प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के वेशभूषा में आकर अपने-अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में सभी को उस समय की संघर्ष और बलिदान की याद दिला दी।
विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने इस अवसर पर छात्रों के उत्साह और देशभक्ति की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास होता है। सभी शिक्षकों और अभिभावकों को इस आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj