वक्फ बिल पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने खोला पत्‍ता

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। केंद्र की मोदी सरकार वक्‍फ बिल को संसद में पेश कर चुकी है। इसका लेकर इंडी गठबंधन में शामिल पार्टी विरोध कर रही है। जदयू और टीडीपी से भी इसका विरोध करने की अपील की है। अपील के बीच नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू ने इस बिल पर अपना पत्‍ता खोल दिया है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजुजू ने लोकसभा में बिल पेश किया। जदयू ने साफ किया वह वक्फ बिल को पूरा समर्थन देता है। टीडीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने विधेयक को समर्थन दिया।

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने इंडी गठबंधन के सपने को चकनाचूर कर दिया। कहा कि वे सोच रहे थे कि जेडीयू इसका विरोध कर सकती है। यह कानून पारदर्शिता लाने के लिए बनाया जा रहा है।

कांग्रेस ने इस बिल को असंवैधानिक बताया है। कांग्रेस ने बिल पेश करने के विरोध में नोटिस भी दिया। वाईएसआर कांग्रेस, एसपी, टीएमसी बिल का विरोध कर रही है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एनडीए सहयोगियों और विपक्ष से इस बिल का पूरी तरह विरोध करने का आग्रह किया है।

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलाव मुस्लिम संगठनों से चर्चा किए बिना लाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने वक्फ बिल पेश करने से रोकने के लिए नोटिस लाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (एससीपी), समाजवादी पार्टी की मांग है कि विधेयक को मूल्यांकन या गहन सत्यापन के लिए स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj