संत माईकल स्कूल, मुरी में फ्रेशर्स डे का आयोजन, इन्हें मिले उपहार

झारखंड
Spread the love

सिल्ली। संत माईकल स्कूल, मुरी में सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सीनियर्स ने 10+2 के प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया। स्कूल के संस्थापक स्व कृष्ण कुमार की चित्र पर माला चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ग्यारहवीं के छात्रों का भव्य रूप से विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया।

मौके पर स्कूल के विभिन्न वर्गो के छात्र-छात्राओं ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। कक्षा ग्यारहवीं के सभी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्राचार्य सीएल प्रजापति ने कहा कि, विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्रतियागिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन बारहवीं के छात्र रौनक हक एवं एस लहरी ने किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डॉ। रुपेश कुमार, सपना दत्ता, किशोर कुमार, वी वेंकट राव, अभिरूप दत्ता, सौमाशि कुमारी तिवारी, हनी कश्यप, वंदना कुमारी, जयंत कुमार आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।