Chapra: मढ़ौरा में इस बार बेहद खास होगा स्वतंत्रता दिवस

बिहार देश
Spread the love

मढ़ौरा (सारण)। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम डॉ. प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में मढ़ौरा अनुमंडलीय सभागार में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व से आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों को सुचारू रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में फैन्सी फुटबॉल मैच और सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया गया है। यह निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों पर संस्था के प्रधानों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उत्सव के साथ फहराया जाएगा। एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह गोपनीय शाखा, राजकीय समारोह स्थल और अनुमंडल कार्यालय पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगी।

यहां होंगे राजकीय कार्यक्रम

यहां राजकीय कार्यक्रम होंगे, उनमें एसडीपीओ आवास, एसडीओ कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अम्बेडकर पार्क, शहीद स्मारक, रेफरल अस्पताल, पटेल स्मारक और मढ़ौरा थाना शामिल हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में एसडीपीओ नरेश पासवान, डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू, नपं मुख्य पार्षद रूबी सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष व सदस्य मीना अरुण, नपं ईओ बबलू कुमार, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, बीडीओ सुधीर कुमार, चिकित्सा प्रभारी कृष्ण चंद, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीओ अम्बपालिका यादव, राजस्व पदाधिकारी रूपम शर्मा, सीडीपीओ पिंकी कुमारी, बीईओ मदन मोहन साह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष लाल बाबू गिरि, जदयू अध्यक्ष गामा सिंह, समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता, हेल्थ मैनेजर विश्वजीत सिंह, अधिवक्ता संघ के राजेश सिंह, एचएम गजेन्द्र शर्मा, संजय कुमार साह, शिक्षक प्रमोद सिंह, निलमणि कुमार, कुमार शानू सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।