विधायक सुदेश महतो ने 1040 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, कही ये बात

झारखंड
Spread the love

सोनाहातू प्रखंड के माही बैंक्वेट हॉल में गूंज परिवार की ओर से भव्य समारोह आयोजित

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले बच्चों को मिला सम्मान

सोनाहातू। *विद्वत्वं च नृपत्वं च नैव तुल्यं कदाचन! स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान् सर्वत्र पूज्यते !!* अर्थात एक राजा और विद्वान में कभी कोई तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि एक राजा तो केवल अपने राज्य में सम्मान पाता है, वहीं एक विद्वान हर जगह सम्मान पाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, सोनाहातू प्रखंड के होनहार बच्चों की, जिन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।

इन बच्चों को सम्मान देने के लिए सिल्ली विधायक सुदेश महतो के गूंज परिवार की ओर से सोनाहातू प्रखंड के माही बैंक्वेट हॉल में मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के 1040 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी किए गए सम्मानित

समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश महतो, बीडीओ खगेश कुमार, लॉन बॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश महतो, थाना प्रभारी चन्दन कुमार, सीआई सौरभ गांगुली एवं अन्य अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र और पुरस्कार तथा प्रखंड टॉपर एसएसहाई स्कूल सोनाहातू के सुशांत कुमार दास और राजकीय उत्क्रमित हाई स्कूल जामुदाग की अंजली कुमारी एवं हेमन्त कुमार मंडल को टैबलेट देकर तथा उनके अभिभावकों को शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं प्रखंड के सभी विद्यालयों में मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र, पुरस्कार उनके अभिभावकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

बच्चों रूकना नहीं है, आगे बढ़ना है

समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों द्वारा शहर के बच्चों की तुलना में अपने आप को खड़ा करना एक बड़ी चुनौती है। हमारे ग्रामीण परिवेश के छात्रों ने इन चुनौतियों को स्वीकार कर एक उदाहरण पेश किया है। तमाम बाधाओं के बावजूद क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने कामयाबी की नई कहानी लिखी है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। यह महज एक पड़ाव है, हमें “पढ़ेगा सिल्ली बढ़ेगा सिल्ली” शिक्षा के महाअभियान को और आगे ले जाना है।

जहां जरूरत होगी, वहां मैं खड़ा हूं

बेहतर कल को आकार देने के लिए छात्रों की भूमिका अहम है। यहां के छात्रों में अपार क्षमता है। उनमें हर दिन नया सीखने आगे बढ़ने और समाज के हालात बदलने की ललक है। वहीं उन्होंने कहा कि अपने मुकाम को पाने के लिए आप नए नजरिए से सोचें तथा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। जहां जरूरत होगी वहां मैं खड़ा हूं। आप सभी कुछ ऐसा करें, जो आपके लिए, आपके परिवार तथा समुदाय में परिवर्तन की नई पहल बने। ध्यान रखें कि आप अपने छोटे और प्रभावशाली कदमों के साथ समाज में बदलाव की नींव रख सकते हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया।

सुनील सिंह ने किया संचालन, ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चित्तरंजन महतो पूर्व जिला परिषद सदस्या बीणा मुंडा, धरणी देवी, संजय महतो, सुषेण प्रमाणिक, रमेश सिंह मुंडा, मुखिया सावना महली, रूपकुमार साहू, अशोक कुमार महतो, अभिराम महतो, बिन्देश्वर महतो, वाडेन शशिबाला बाड़ा, ज्ञान रंजन महतो, ललित महतो गौतम सिंह देव, कुणाल महतो एवं सभी विद्यालय के शिक्षक, आजसू पार्टी के ग्राम प्रभारी, पंचायत जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।