कक्षा को खुशहाल बनाने का मंत्र जाना शिक्षक-शिक्षिकाओं ने

झारखंड
Spread the love

  • ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में इन-हाउस प्रशिक्षण का आयोजन

रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए 5 घंटे का ‘इन-हाउस प्रशिक्षण’ आयोजन 4 अगस्‍त को किया गया। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन संजय कुमार पाण्डेय ने ‘खुशहाल कक्षा’ विषय पर सत्र प्रस्तुत किया। इसमें कक्षा को खुशहाल बनाने की जानकारी दी। इस सत्र के दौरान किसी शिक्षक-शिक्षिकाओं को वाद-विवाद, संगीत, कविता-पाठ, प्रश्नोत्तरी, ध्यान इत्यादि को शिक्षण में शामिल करके कक्षा को खुशनुमा माहौल प्रदान करने के बारे में बताया।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, संगीत, कहानी कथन इत्यादि के माध्यम से विषय को समझाने का प्रयास किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के माध्यम से बताया कि कैसे एक खुशहाल कक्षा विद्यार्थियों को सीखने में मदद करता है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षण का लाभ कैसे मिल सकता है, इसकी भी जानकारी उन्होंने दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं मणि दीपा डे, वंदना मिश्रा, ए.के. श्रीवास्तव, चंद्रानी बोस, राजु प्रसाद, सिम्पी कुमारी एवं कुमार आशुतोष ने विभिन्न प्रकार के सुझावों को साझा किया।

इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता ने ने कहा कि शिक्षा में खुशी का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि यह सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और आनंदमय बनाती है। खुशहाल विद्यार्थी ना केवल बेहतर एकाग्रता और स्मरण शक्ति का अनुभव करते हैं, बल्कि उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमताएं भी बढ़ती हैं। शिक्षा में खुशी का समावेश विद्यार्थियों को नई चीज़ों को सीखने के लिए प्रेरित करता है। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

डॉ मेहता ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाएं के रचनात्मक और इंटरैक्टिव शिक्षण विधियों का उपयोग करने से सीखना मजेदार और अनुभवात्मक बनता है। इसके अलावा, शिक्षक व्यक्तिगत ध्यान देकर प्रत्येक विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझते हैं। उनके अनुकूल रणनीतियां अपनाते हैं। इससे कक्षा में सामंजस्य और सहयोग बढ़ता है। युवा और ऊर्जावान विद्यार्थियों के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं ही सूत्रधार और मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। इनके अनुभव और कुशलता के कारण ही यहाँ के बच्चे उत्कृष्ट बनने में सक्षम हो रहे हैं।

विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार ठाकुर ने इस जानकारी का प्रयोग शिक्षक-शिक्षिकाओं से विद्यार्थियों के बीच कक्षा में करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खुशहाल कक्षा में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास विकसित करने, टीम वर्क और सहानुभूति को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है, जिससे उनका संपूर्ण विकास होता है। यह कक्षा विद्यार्थियों को सीखने के प्रति उत्साहित और प्रेरित करती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकेडमिक को-आर्डिनेटर रवि शेखर, जूनियर विंग इंचार्ज राज किशोर शर्मा एवं नर्सरी विंग प्राचार्या सोमा घोष उपस्थित थे। मंच संचालन शीतल चावला ने किया। हिन्‍दी शिक्षिका ममता कुमारी ने धन्यवाद किया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ‘खुशहाल कक्षा’ प्रशिक्षण सत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj