देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री ने बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिवगंगा सरोवर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के जवानों से बातचीत कर उपायुक्त ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश गोस्वामी को महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि शिवगंगा सरोवर में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखा जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि सरोवर में जलस्तर अधिक है इसलिए आप सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावे उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।