2131 किसानों को मिलेंगे सोलर वाटर पम्प सेट, देखें प्रखंडवार संख्‍या

झारखंड
Spread the love

  • पी.एम. कुसुम योजना के लाभुकों के चयन के लिए हुई समिति की बैठक

रांची। राजधानी रांची जिले के 2131 किसानों को मिलेगा सोलर वाटर पम्प सेट मिलेगा। पी.एम. कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पम्प सेट वितरण और अधिष्ठापन के लिए लाभुकों का चयन 27 जुलाई को किया गया। उनके चयन के लिए चयन समिति की बैठक उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। 

आवेदन की स्वीकृति

नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय, नई दिल्ली एवं झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा पी.एम. कुसुम योजना अंतर्गत रांची जिले में सोलर वाटर पम्प सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इनमें से 2131 की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा दी गई।

इनका चयन करना है

सोलर पम्प सेट के वितरण के लिए वैसे ही लाभुकों का चयन किया जाना है, जिनके खेत में ग्रिड कनेक्टीविटी की सुविधा नहीं हो। कृषकों के चयन में आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसानों और माइक्रो एवं ड्रिप इरिगेशन (सिंचाई) से जुड़े किसानों एवं महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है।

लाभुक अंशदान राशि

उक्त योजना के तहत लाभुक अंशदान की राशि 2एचपी (एसी व डीसी, 3एचपी (एससी व डीसी) और 5एचपी (एसी व डीसी) के लिए क्रमशः 5000, 7000 एवं 10000 रुपये निर्धारित है। शेष राशि अनुदान स्वरूप राज्य सरकार द्वारा 72% एवं केन्द्र सरकार द्वारा बेंचमार्क राशि का 30% जो कि योजना राशि का 25% है, का वहन किया जाना है।

प्रखंडवार स्‍वीकृत आवेदन

  • अनग़डा- 235
  • बेड़ो- 412
  • बुंडू- 25
  • बुढ़मू- 288
  • चान्हो- 88
  • इटकी- 38
  • खेलारी- 95
  • कांके- 82
  • लापुंग- 86
  • मांडर- 179
  • नगड़ी- 34
  • नामकुम- 85
  • ओरमांझी- 64
  • राहे- 28
  • रातु- 239
  • सिल्ली- 105
  • सोनाहातू- 42
  • तमाड़- 6

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8