गजब : शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू नहीं, पर आना है यूनिफार्म में

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के शिक्षा विभाग में गजब खेल चल रहा है। यहां सरकारी शिक्षकों के लिए कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है। हालांकि उन्‍हें ड्रेस कोड में आने को कहा जा रहा है। इसे लेकर शिक्षक असमंजस में हैं। उन्‍हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्‍या करें और क्‍या नहीं।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिेारियों ने शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने का निर्देश दिया है। एक ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों से कहा गया कि स्‍कूल में जाकर इस बाबत बता दें। यूनिफार्म नहीं है तो शुरू कर दें। सभी को सफेद शर्ट और काला पैंट में आना है। शुरू कराना है स्‍कूल में तो कराना है।

माध्‍यमिक शिक्षा निदेशालय ने सूचना अधिकार के तहत 11 अप्रैल, 2019 को जानकारी दी थी कि झारखंड में माध्‍यमिक और उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए विभाग द्वारा कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8