बीआईटी में कारगिल दिवस पर 26 जुलाई को मिनी मैराथन

झारखंड
Spread the love

रांची। कारगिल दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर 3 झारखंड सीटीसी एनसीसी, मेसरा द्वारा 26 जुलाई, 2024 को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। संस्थान के परिसर में ‘आ डे इन दि नेम ऑफ ब्रेवहर्ट्स’ नामक यह मैराथन 5 किलो मीटर का होगा। मैराथन सुबह 6 बजे शुरू होगा।

कार्यक्रम में कैडेट, प्रोफेसर और आम नागरिक सभी भाग ले सकते हैं। मैराथन के बाद प्रत्येक प्रतिभागी को एक भागीदारी मेडल और जलपान दिया जाएगा। मैराथन का शुरुआत संस्थान के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा। यह मैराथन धोबीघाट से होते हुए वीसी बंगले से फिर संस्थान के मुख्य भवन के सामने से हॉस्टल 4 के मेन रोड तक चलेगी। वापस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समाप्त होगी।

मुख्य अतिथि कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी ने छात्रों को शहीद सैनिकों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। कार्यक्रम का समापन सुबह 7:30 बजे तक होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT