नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित, जान लें वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसकी तारीख का जल्द ही एलान किया जा सकता है।

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से एक न्यूज एजेंसी ने खबर दी है। विवादों में घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही थी। इस बीच केंद्र और एनटीए ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि इसे रद्द करना ठीक नहीं रहेगा। इससे बहुत से छात्र प्रभावित होंगे। खासकर परीक्षा पास करने वालों के करियर की संभावनाओं के लिए यह बहुत ही हानिकारक होगा।

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने वाली थी। अब अगले आदेश तक काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। खबरों की मानें तो, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं, जहां कई याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है।

एनटीए सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन करती है। इस साल 5 मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 23 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

प्रश्न पत्र लीक के साथ-साथ कई अनियमितताओं के आरोप लगे थे। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। इस संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए।